उत्तराखंड : 619 नए संक्रमितो के मुकाबले चार गुना 2531 मरीज हुए स्वस्थ, 16 की मौत

By: Ankur Sun, 06 June 2021 10:31:59

उत्तराखंड : 619 नए संक्रमितो के मुकाबले चार गुना 2531 मरीज हुए स्वस्थ, 16 की मौत

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 619 नए संक्रमित मिले और 16 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 2531 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 17305 पहुंच गए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 333578 हो गई है। प्रदेश में अब तक 6664 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 303659 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं।

शनिवार को मिले संक्रमितो में देहरादून जिले में 127, हरिद्वार में 98, नैनीताल में 83, पिथौरागढ़ में 20, टिहरी में 29, चमोली में 42, अल्मोड़ा में 118, पौड़ी में 23, रुद्रप्रयाग में 10, ऊधमसिंह नगर में 31, उत्तरकाशी में 22, बागेश्वर में 09, चंपावत जिले में 07 संक्रमित मिले हैं।

प्रदेेश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार काबू में आ गई है। सात जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम होने के साथ ही बीते दो दिनों से देहरादून और हरिद्वार जिले को छोड़ कर बाकी जिलों में प्रतिदिन सौ से कम संक्रमित मामले मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के दो जून तक के आंकड़ों के आधार पर उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम है। जबकि छह जिलों में 5 से 10 प्रतिशत के बीच संक्रमण दर है। बीते दो दिन से देहरादून व हरिद्वार को छोड़ कर बाकी जिलों में प्रतिदिन 100 से कम संक्रमित मिले हैं। वहीं, संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा होने से रिकवरी दर में इजाफा हो रहा है। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 90 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

देश में 15 लाख के नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा, मिले 1.14 लाख नए संक्रमित, 2681 की मौत

देश में शनिवार को कोरोना के 1 लाख 14 हजार 415 मामले सामने आए। यह पिछले 61 दिनों में एक दिन में मिले संक्रमितों का सबसे कम आंकड़ा है। इससे पहले 5 अप्रैल को 96,573 केस आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटों में 2,681 मरीजों की मौत हुई और 1 लाख 89 हजार 89 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 77,402 की कमी हुई। पिछले 10 दिन की बात करें, तो एक्टिव केस में 9 लाख 42 हजार 424 की कमी रिकॉर्ड की गई और 14 अप्रैल के बाद पहली बार एक्टिव केस का आंकड़ा 15 लाख के नीचे आया है।

ये भी पढ़े :

# देश में बीते दिन 1.14 लाख मरीज मिले, 1.89 लाख ठीक हुए; 2681 की हुई मौत; एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के नीचे आया

# 80 साल की बूढ़ी दादी के झुके कंधो पर आई 3 पोतियों की जिम्मेदारी, कैंसर से पिता तो कोरोना से मां की हुई मौत

# प्रेरणा स्त्रोत बनी कोरोना से इस 85 वर्षीय बुजुर्ग की जंग, 3 महीने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर पाई जीत

# कोरोना के सामने जीती मां की ममता, 70 पर था ऑक्सीजन लेवल, तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रहा नवजात, दोनों अभी स्वस्थ

# टोंक : कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट का सिलसिला जारी, 8 नए केस जबकि 12 रिकवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com